HomeBreaking Newsछुरी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में युवा जागरण एवं नारी जागरण...

छुरी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में युवा जागरण एवं नारी जागरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ कोरबा :-  अखिल विश्व गायत्री परिवार छुरी कला गायत्री परिवार के द्वारा दिनांक 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें 12 दिसंबर दोपहर इन 3:00 बजे से 4:00 बजे तक दशहरा मैदान यज्ञ स्थल पर विशाल नारी जागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के प्रारंभ में नारी जागरण विषय पर पुनीता कौशिक के द्वारा संगीत के माध्यम से शक्ति का संदेश दिया। इसके पश्चात नारी जागरण कार्यक्रम की टोली का स्वागत अभिनंदन डिवाइन ग्रुप कोरबा सविता साहू, कन्हैया चौहान प्रांत विस्तारक, जिला संयोजक विजेंद्र यादव, जितेंद्र केवट खिलावन पटेल तृप्ति श्रीवास के द्वारा बिलासपुर टोली प्रमुख जिला समन्वयक बिलासपुर नंदिनी पाटनवार , प्रदेश कार्य समिति दिया छत्तीसगढ़ डॉ प्रियंका नेताम सहित सुजाता माणिक नारी जागरण अभियान वक्ता , एवं जिला संयोजक जागेश्वरी साहू का स्वागत अभिनंदन दिया टीम कोरबा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अपने उद्बोधन में डॉ प्रियंका नेताम ने कहा कि संस्कारों के जागरण में बहनों का स्थान महत्वपूर्ण है। समय की पुकार नारी जागरण अभियान को आंधी तूफान की तरह व्यापक बना देने की है । इस अवसर पर जिला समन्वयक बिलासपुर नंदिनी पाटनवार ने कहा कि नवजागरण की दिशा में नारी को बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । नारी सृजन शिल्पी से कम नहीं नारी ही परिवार को संस्कार वान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए विशेष युवा सम्मेलन का ही आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार युवा शाखा दिया छत्तीसगढ़ कोरबा के कन्हैया चौहान सविता साहू के द्वारा युवा कौन विषय पर यज्ञ स्थल पर पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला संपन्न किया गया जिसमें कन्हैया चौहान ने कहा कि युवा वही जिसमें कुछ करने की शक्ति हो उत्साह हो, जो बधाओं को दूर कर अपना मार्ग बनता है युवा वही जिसका लक्ष्य निर्धारित हो। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिनकी उपस्थिति रही महावीर केवट, ममता शुक्ला, तानसेन गुप्ता, जैतराम केवट सलोरा, विहान सिंह, डिवाइन ग्रुप से जय सिंह राठौर , रामकुमार थावाईत, रमाकांत साहू युवा प्रकोष्ठ प्रमुख, वरुण गुप्ता, सोनाली अग्रवाल, तृप्ति श्रीवास, राजकुमार देवांगन समन्वयक, टेकराम यादव, आदि इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे

Must Read