छत्तीसगढ़/कोरबा :– रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह राठिया को बधाई देने लोग लगातार पहुंच रहे हैं जिसमें से आज कांग्रेस पार्टी रामपुर विधानसभा के जोन प्रभारी वीरेन्द्र चन्दन अपने साथियों गोविंद बरेठ, अनूप सोनवानी, ओम प्रकाश बरेठ, हरि प्रसाद एवं अन्य साथियों के साथ नवनिर्वाचित रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया को प्रचण्ड जीत के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र की समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की गई जिस पर विधायक फूल सिंह राठिया ने अपनी जीत को सभी कार्यकर्ताओं और जनता की जीत बताते हुए सभी से मिलजुल कर क्षेत्र का विकास करने की बात कही ।