हॉस्पिटल प्रबंधक मृतक गर्भवती महिला का हॉस्पिटल में प्रवेश और उपचार का सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा जबकि हंगामे का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को दिया गया
छत्तीसगढ़/कोरबा :- चौकी रामपुर पुलिस ने एनकेएस हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल के डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर मृतका के परिजनों पर भी काउंटर केस दर्ज किया गया है। बता दे 19 अगस्त को जिले के निजी अस्पताल एनकेएच में एक जिला जांजगीर (चांपा) ग्राम कोसमंदा निवासी गर्भवती महिला श्रीमति पुष्पा राठौर सुबह 10 बजे के आसपास अपने पैरों से चलकर बिल्कुल स्वास्थ्य एनकेएच हॉस्पिटल पहुंची थी जो वह लगभग ग्यारह बजे के बाद भर्ती हुई थी, महिला 12 साल बाद प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाते ही महिला के मुंह से झाग निकला और उसे ऑपरेशन थिएटर तक भी नहीं ले जा पाए और महिला की मौत हो गई महिला के पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया था,परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि गलत इलाज से जच्चा-बच्चा की जान गई है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने भी परिजनों पर चिकित्सकों से बेवजह मारपीट के शिकायत पुलिस से की थी। वाक्य सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है। अब पुलिस ने एनकेएच के डॉक्टर चंदानी डॉ पालीवाल व अन्य के खिलाफ धारा 294-IPC, 304-A-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज कर किया है,जबकि अस्पताल प्रबंधक राजेश चंदानी की शिकायत पर मृतका के परिजनों पर धारा 3-LCG के तहत काउंटर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि एनकेएच हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायतों की लंबी लिस्ट है कई मामले अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं ।
पुलिस चौकी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार
प्रार्थी द्वारा दिनांक 19.08.2022 को मर्ग क्रमांक 102/22 धारा 174 जा. फौ. के मृतिका श्रीमती पुष्पा राठौर की जांच पंचायतनामा दौरान मृतिका के ससुर कलेश राठौर द्वारा अपने कथन देने के साथ साथ एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जो अपराध धारा 294,506,323,304(ए), 34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से प्रार्थी कलेश राठौर को तलब कर प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतिका के ससुर ने चौकी रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मैं कलेश राठौर पिता स्व गोकुल प्रसाद राठौर ग्राम कोसमंदा, तह0 चांपा का निवासी हूँ। मेरी बहु श्रीमती पुष्पा राठौर उम्र करीब 36 साल को डिलवरी के लिए आज दिनांक 19.08.2022 के सुबह करीब 8-9 बजे के बीच एन. के एच अस्पताल कोरबा में लाकर भर्ती किए थे। भर्ती करते समय मेरी बहु पूरी तरह से स्वस्थ्य थी। लगभग 11.30 बजे डाक्टर पालीवाल एवं डाक्टर चंदानी मुझे और मेरे समधी मोहित राम राठौर को बताए कि बहु पुष्पा राठौर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को नही बचा पाए। तो हम लोग बोले कि अभी कुछ देर पहले अच्छे हालत मे भर्ती हुई थी। फिर मृत्यु कैसे हो सकता है तो वे लोग बोले कि तुम लोग डाक्टर हो क्या।जो मरीज के बारे में पूछ रहे हो तो हम लोग बोले की हमारे घर की लडकी है। मृत्यु हो गई है तो कैसे नही पूछेंगें। इसी बात पर दोनो पक्षों में बहस होने लगा तब डाक्टर पालीवाल और डाक्टर चंदानी धक्का देकर बाहर निकालने लगे इसी बीच हम लोगों के साथ आए लोग भी उनको करने से एैसा मना किए। तब दोनो अस्पताल से बाहर निकलों अभी जान से मरवा दूँगा, कहकर धमकी दिये और माँ बहन की गाली दे रहे थे। तब तक वहाँ बहुत भीड हो गया था। डाक्टर लोगों के साथ-साथ उनके स्टाफ के लोग भी हम लोगों को गाली-गलौज कर अस्पताल से बाहर निकाल दिए। मेरी बहु 36 वर्ष की स्वस्थ्य महिला थी। जिसका 9 माह चल रहा था। आज उसको स्वस्थ्य हालत में अस्पताल में भती किए थे। जो स्वयं चलकर अस्पताल आई थी। अचानक उसकी मृत्यु हो गई है। अस्पताल प्रबंधन और डाक्टरों द्वारा जान बूझकर लापरवाही पूर्वक उसका ईलाज किया गया, और गलत ईजेक्शन लगा दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई हैं। उसका पहले ओपीडी वार्ड में रखे थे जहाँ सामान्य ईलाज चल रहा था। अचानक से मेरी बहू को आईसीयू में ले गए। थोडी देर बाद ही मृत्यु हो गई। और मृत्यु होने की सूचना दिए। जो पूरी तरह से संदेहास्पद है मेरी बहु की मौत डाक्टर चंदानी, डाक्टर पालीवाल और अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टाफ की लापरवाही एवं गलत ईलाज के कारण हुआ है। डाक्टरों द्वारा हमारे खिलाफ रिपोर्ट करने और लाश को नही देने की धमकी देकर हमसे माफीनामा भी लिखवाया गया है। अतः एनकेएच अस्पताल कोरबा के डाक्टर एवं स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिस पर बुधवार को एनकेएच हॉस्पिटल के डॉक्टर चंदानी डॉ पालीवाल सहित अन्य पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है ।
हॉस्पिटल प्रबंधक मृतक गर्भवती महिला का हॉस्पिटल में प्रवेश और उपचार का सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा जबकि हंगामे का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को दिया गया
मृतिका के पीड़ित परिजनों का आरोप इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि लापरवाही के कारण एक स्वस्थ गर्भवती महिला की जान गलत इलाज के कारण चली गई क्योंकि हॉस्पिटल प्रबंधक हॉस्पिटल परिसर और हॉस्पिटल के अंदर हुए हंगामे का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को उपलब्ध करा कर मामले को दूसरी ओर परिवर्तित करने की कोशिश की अब सवाल यह उठता है कि जब हॉस्पिटल प्रबंधक के पास परिजनों के हंगामे का सीसीटीवी फुटेज है तो उस मृतिका का भी होना चाहिए परिजनों के अनुसार जो एक स्वस्थ गर्भवती महिला थी और अपने पैरों पर चलकर हॉस्पिटल में पहुंची थी डिलीवरी कराने पहुंची महिला का हॉस्पिटल में प्रवेश और उपचार के दौरान की स्थिति का सीसीटीवी फुटेज अगर मिल जाता तो स्थिति को समझने में आसानी होती लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधक द्वारा महिला के इलाज सहित घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध ना कराना कहीं ना कहीं हॉस्पिटल द्वारा महिला के इलाज में लापरवाही बरतने की ओर इशारा कर रहा है जिससे गर्भवती महिला की जान चली गई है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन महिला के मृत्यु के कारणों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता लग पाएगी ।
परिजनों और एनकेएच प्रबंधक का पूर्व में दिया गया बयान