HomeBreaking Newsमनचलो, नशेड़ी व सड़कों पर स्टंट बाजी करते बाइक चालकों पर यातायात...

मनचलो, नशेड़ी व सड़कों पर स्टंट बाजी करते बाइक चालकों पर यातायात पुलिस की कार्यवाही ठप, तेज रफ्तार शराबी बाइक चालक युवक ने युवती की ठोकर मार कर जीवन लीला की समाप्त इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़/कोरबा :- देर रात मुड़ापार से ,निहारिका की ओर जा रही युवती को तेज रफ्तार बाईक चालक युवक ने मारी ठोकर युवती की इलाज के दौरान कोई दर्दनाक मौत, बताया जा रहा है कि रविशंकर शुक्ल नगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक पल्सर बाईक वाहन क्रमांक CG 12 BE 8649 के चालक युवक व एक अन्य सवार युवक नशे मे धुत स्कूटी सवार युवती वाहन क्रमांक CG 12 AN 7949 को ठोकर मार दिया युवती बुरी तरह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ी जिसके बाद स्थानी लोगो की मदद से युवती को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन देर रात युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया युवती का नाम सेजल राखोड़े बताया जा रहा है जो राजेन्द्र प्रसाद नगर की निवासी है घटना कारित बाइक चालक युवक फरार होने में सफल रहा लेकिन बाइक के पीछे बैठे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा फिलहाल पुलिस बाइक चालक युवक की तलाश कर रही है ।                                                                                   

ज्ञात हो कोरबा जिले में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है सड़कों पर खुलेआम तेज बाईकर देर रात स्टंट बाजी करते हुए नजर आते हैं वही चौक चौराहों पर शराबी युवकों अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल खड़े होते हैं इसके साथ साथ विगत वर्षों से यातायात का चेकिंग अभियान ठप पड़ा हुआ है जिसके कारण शराब पीकर बाइक चलाने वालों की संख्या बढ़ी है वही पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण चौक चौराहों पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता दिखाई देता है जिसके कारण ऐसी घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है । जरूरत है पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही व देर रात तक चेकिंग अभियान चलाने की ।

Must Read