HomeBreaking Newsटैक्स जमा न करने वाले डिफाल्टर मोटर मालिकों के लिए परिवहन विभाग...

टैक्स जमा न करने वाले डिफाल्टर मोटर मालिकों के लिए परिवहन विभाग की वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की आखिरी तारीख 31 मार्च, 31मार्च के बाद होगी कुर्की की कारवाही

2700 डिफाल्टर वाहन मालिकों से लगभग 20 करोड़ की बकाया राशि की वसूली विभाग को करने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2013 से वर्ष 2018 के तक के डिफाल्टर बकाया दार वाहन मालिकों से मोटर यानो में टैक्स वसूली के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लाई गई है जिसमें वे एक निर्धारित छूट के तहत टैक्स जमा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यह योजना वर्ष 2022 31 मार्च तक प्रभावशील मानी गई है जिसे पूर्ण होने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं वही कोरबा जिले में कुल 27 सौ डिफाल्टर वाहन मालिकों से लगभग 20 करोड की बकाया मोटरयान कर वसूली की जानी है ऐसे में जिला परिवहन अधिकारी कोरबा शशिकांत कुर्रे द्वारा बकायेदारों वाहन मालिकों को लगातार नोटिस जारी कर बकाया मोटरयान कर वसूली हेतु प्रयास किया जा रहा है बावजूद इसके डिफाल्टर बकाया दार वाहन मालिक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिला परिवहन अधिकारी शशीकांत कुर्रे ने बताया कि फिलहाल हमने लगभग सवा करोड़ की वसूली डिफाल्टर वाहन मालिकों से की है और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की निर्धारित तिथि पूर्ण होने के बाद सड़कों पर उतर कर विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा वाहनों को जब्ती की कार्यवाही एवं वाहन मालिकों की अचल संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी वही जिला परिवहन अधिकारी ने बकायेदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द 31 मार्च तक स्कीम का लाभ लेते हुए एकमुश्त निपटान व्यवस्था का लाभ उठाएं और विभाग की कार्यवाही में सहयोग करें ।

 

Must Read