HomeBreaking Newsयुवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने केक काटकर एव पौधारोपण करके मनाया सूरज...

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने केक काटकर एव पौधारोपण करके मनाया सूरज चरणदास महंत का जन्मदिन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में रायपुर स्थित बंगले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एव सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत के सुपुत्र सूरज महंत का जन्मदिन केक काटकर एव पौधारोपण करके मनाया गया…!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से पूर्व सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लिली श्रीवास,प्रियंका उपाध्याय,महासचिव विनोद उर्रे,अध्यक्ष आकाश पटेल एनएसयूआई ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद मेमन,गौरव आनंद सचिव धनंजय राठौर,सुमित यादव,बाब्बे रोहित छोटू, और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे…!

Must Read