HomeBreaking Newsकोरबा में चल रहे कबाड़, डीजल, कोयला चोरी की काली छाया बच्चों...

कोरबा में चल रहे कबाड़, डीजल, कोयला चोरी की काली छाया बच्चों पर भी पड़ने लगी, कक्षा आठवीं के छात्र ने अपनी क्लास की छात्रा का गला रेता, छात्रा के घर चोरी में नाकाम छात्र ने अपने दो साथियों के साथ घटना को दिया अंजाम

छात्रा की हालत गंभीर, अस्पताल दाखिल, छात्रा के गले से काफी खून बह गया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विगत कुछ माह से जिस प्रकार कोरबा में कबाड़, डीजल, कोयला चोरी के सरगनाओं को छूट दी गई है जिसके कारण गरीब तबके के लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच में आकर इस दलदल में फंसते जा रहे हैं वही कई ऐसे बच्चे हैं जो अपने अभिभावकों के द्वारा इस प्रकार गलत तरीके से ज्यादा पैसा कमाने की नकल उतार रहे हैं वह भी चोरी व संगीन जुर्म के दलदल में फंस रहे हैं इन नासमझ नाबालिक बच्चों में अच्छे और बुरे कार्य और उसके अंजाम की नासमझी के कारण यह ऐसे जुर्म में फंस जाते हैं जिससे इनका भविष्य खराब हो जाता है यह बच्चे अपने घर और आस-पड़ोस में चल रहे अच्छे बुरे की नकल उतारते हैं शायद यही कारण है कि अब बच्चे भी चोरी और गंभीर जुर्म को अंजाम देने लगे, और अनजाने में इनको कानून का भय भी नहीं रहता ताजा मामला 1 बच्चे द्वारा चोरी में नाकाम घटना से जुड़ा है,

- Advertisement -

दरअसल कोरबा में 8वीं में पढ़ने वाले छात्र ने उसकी ही क्लास की छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे छात्रा गंभीर घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा लंच टाइम में स्कूल से बाहर आई थी। इसी दौरान छात्र अपने दो साथियों के साथ बाइक से स्कूल के बाहर आया और उसने ब्लेड से लड़की का गला रेत दिया और भाग गया। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। ये पूरी घटना फरसवानी गांव के सरकारी स्कूल के बाहर की है। इसी स्कूल में आरोपी पढ़ता है। पता चला है कि आरोपी लड़का रविवार रात को छात्रा के घर में चोरी करने घुसा था। उसी दौरान लड़की ने उसे देख लिया था। इसी के चलते उसने लड़की पर हमला किया है। आरोपी ने दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास पूरी वारदात को अंजाम दिया। छात्रा का इलाज अस्पताल में जारी है। इस स्कूल में दोपहर के वक्त लंच का समय होता है। इसी दौरान लड़का बाइक से अपने 2 साथियों के साथ मौके पर गया था। उसने देखा की लड़की स्कूल कैंपस के बाहर खड़ी है। यही देखकर उसने लड़की पर हमला कर दिया था। घटना के बाद आसपास के छात्रों ने स्कूल टीचर्स को इस बात की जानकारी दी थी। मुख्य आरोपी फरार, 2 हिरासत में इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के 2 साथियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं घटना के बाद पीड़ित लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। लड़की के गले से काफी खून बह चुका है।

Must Read