HomeBreaking Newsविष्णुदेव साय बनें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया...

विष्णुदेव साय बनें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

 दो बार विधायक, चार बार सांसद, तीन बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री का लंबा अनुभव है और डॉक्टर रमन सिंह के करीबी भी है

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार का गठन और मुख्यमंत्री का चयन के लिए चली आ रही अटकलें आज आख़िरकार विष्णुदेव साय के नाम पर आकर थम गईं। विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय पर मोहर लगाई है । भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम,प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आदि की मौजूदगी में राजधानी रायपुर में पार्टी कार्यालय में रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी। इसकी खबर बाहर आते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। सूत्रों ने बताया कि 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ​ग्रहण समारोह होगा। शपथ ​ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम सहित मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने नामों को लेकर अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में राज्य के ओबीसी नेता एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित डॉ. रमन सिंह, रेणुका सिंह,गोमती साय, रामविचार नेताम, केदार कश्यप भी शामिल थे।

- Advertisement -

कौन है विष्णुदेव साय पंच पद से शुरू किया अपना राजनीतिक करियर

छत्तीसगढ़ के होने वाले नए सीएम विष्णु देव साय का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगिया गांव में हुआ था. विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा से आते हैं और एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं. किसान से राजनेता बने विष्णु देव साय भारत की 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं और भारत सरकार के इस्पात और खान राज्य मंत्री भी हैं. वह रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. आपको बताते चलें, छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है और विष्णुदेव राय भी इसी समुदाय से हैं. अजित जोगी के बाद इस समुदाय से छत्तीसगढ़ में अब तक कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं बना था.

किसान परिवार से संबंध रखने वाले विष्णुदेव साय ने 1989 में अपने गांव बगिया से पंच पद से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 1990 में वह निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे. इसके बाद तपकरा से विधायक चुनकर 1990 से 1998 तक वे मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. इसके बाद 1999 में वे 13वीं लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए. इसके बाद भाजपा ने उन्हें 2006 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 2009 में 15 वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में वे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से फिर से सांसद बने. इसके बाद 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए वे फिर से रायगढ़ से सांसद बने. इस बार केंद्र में मोदी की सरकार ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री, इस्पात खान, श्रम, रोजगार मंत्रालय बनाया. वे 27 मई 2014 से 2019 तक इस पद पर रहे. पार्टी ने 2 दिसंबर 2022 को उन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया. इसके बाद विष्णुदेव साय 8 जुलाई 2023 को भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया. विष्णुदेव साय 2020 में भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

Must Read