छत्तीसगढ़/कोरबा :- राज्य के सत्ता परिवर्तन का असर नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र में दिखने लगा है, जहां कल ही कोरबा नगर निगम क्षेत्र में भाजपा के पार्षदों ने महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोला और अविस्वास प्रस्ताव लाने कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं आज दीपका क्षेत्र के पार्षदों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. अविश्वास प्रस्ताव की मांग करते हुए पार्षदों ने कहा है कि अध्यक्ष के द्वारा पिछले चार सालों से मनमानी ढंग से भ्रष्टाचार एवं भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए कार्य किया जा रहा है जिस पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेते हुए अविश्वास प्रस्ताव की सहमति देनी चाहिए, इसके अलावा छूरी नगर पंचायत में भी पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की सूचना मिल रही है ।