HomeBreaking Newsबालको की ब्लैक स्मिथ द्वारा जगह जगह जहां-तहां फेंकी जा रही राख...

बालको की ब्लैक स्मिथ द्वारा जगह जगह जहां-तहां फेंकी जा रही राख पर नेता प्रतिपक्ष व पार्षद ने क्यों साधी चुप्पी पर अन्य मामलों पर अनशन आदि की दे रहे चेतावनी क्यों नहीं लिख रहे इस मामले पर भी मुख्यमंत्री को पत्र

छत्तीसगढ़/कोरबा :- बीते 1 वर्षों से बालकों की ब्लैक स्मिथ द्वारा फेंकी जा रही जहां-तहां राख के कारण जिस प्रकार एनजीटी और पर्यावरण के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं खेतों नदी नालों में बहती राख के कारण यह सब प्रदूषित होते जा रहे हैं इस राख के कारण जिले का वातावरण प्रदूषित हो रहा है आने वाले समय में लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है इसके साथ साथ पेड़ पौधों को नुकसान पहुंच रहा है वही इसकी आड़ में भू माफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं बावजूद इसके बालको नगर के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाले इस मुद्दे पर क्यों अभी तक चुप्पी साधे हुए बैठे हैं जबकि दर्री डेम की सड़क पर पानी भरने के कारण अनशन करने की बात कह रहे हैं और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं पर इस मामले पर मुख्यमंत्री को पत्र और अनशन क्यों नहीं कर रहे हैं यह बालको से रिश्ता क्या कहलाता है जनता ने जिन्हें चुना उन्हीं जनता के हितों के लिए ऐसे गंभीर मुद्दों पर क्यों नहीं बोल रहे हैं उनकी चुप्पी के क्या मायने हैं । विभिन्न मुद्दों पर बयान बाजी कहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी तो नहीं कर रहे हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में कई दावेदार जोर आजमाइश करेंगे और जिस प्रकार इनके क्षेत्र में राखड़ की वर्षा हो रही है उससे जनता में भी भारी आक्रोश फैला हुआ है जो शायद चुनाव में साफ दिखेगा ।

https://www.facebook.com/100055496319849/posts/427441219115752/

आप बोल रहे हैं सत्ता पक्ष के नेताओं में संवेदनाओ और नियत की कमी है वह असंवेदनशील हैं तो आप बालकों के राखड़ के मामले में क्या है । बालकों की सड़कों में राख ही राख नजर आती है लोगों का चलना दूभर हो गया है स्कूली बच्चों को समस्या हो रही है क्या इसे आप लेकर संवेदनशील हैं ।

आपको बता दें कि ब्लैक स्मिथ कंपनी द्वारा विभिन्न छोटी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से जिले में राखड़ वर्षा कर तांडव मचा रखा है जिसमें प्रशासन के विभिन्न विभाग भी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं ना कोई कार्यवाही ना कोई चेतावनी ऊपर से राखड़ फेंकने का परमिशन दनादन देते जाना जबकि एनजीटी, पर्यावरण, यातायात आदि विभागों के नियमों का खुला उल्लंघन ब्लैक स्मिथ कंपनी व इनकी सहयोगी कंपनियों के द्वारा किया जा रहा है । अधिकारियों, नेताओं और जागरूक लोगों, समाजसेवी संगठनों की कहीं यह चुप्पी कहीं आने वाले समय में जिले की हरियाली को ना छीन ले ।  कुछ दिन पूर्व एक समाज सेवी संगठन ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान यहां तक कह डाला था कि इस जहरीली राखड़ के प्रभाव से लोगों की हड्डियां तक गल सकती हैं ।

Must Read