99.52 प्रतिशत एफ.टी.ओ. समय-सीमा में जारी,
101 करोड़ रूपये का किया गया मजदूरी भुगतान
छत्तीसगढ़/कोरबा :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत कराये गये कार्यो के समयबद्ध मजदूरी भुगतान में इस वर्ष कोरबा जिला प्रदेश में अव्वल रहा। इस साल जिले में अब तक मजदूरी भुगतान हेतु 99.52 प्रतिशत फंड ट्रांसफर आर्डर (एफ.टी.ओ.) समय-सीमा में जारी किया गये है। जिले में अब तक वित्तीय वर्ष 2021-22 में 101.05 करोड़ रूपये का मजदूरी भुगतान श्रमिकों के खातों में किया गया है।
श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा के द्वारा मनरेगा की निरंतर समीक्षा एवं सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप कोरबा जिला समयबद्ध मजदूरी भुगतान में प्रदेश में शीर्ष पर बना हुआ है। कलेक्टर कोरबा द्वारा पूर्व में ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को निर्देश दिये गये थे कि मनरेगा के कार्यो में सत् प्रतिशत समयबद्ध मजदूरी भुगतान के लिए मस्टर रोल बंद होने के 8 दिवस के भीतर फंड ट्रांसफर आर्डर जारी कर द्वितीय हस्ताक्षर करें। जिसका जनपद पंचायत द्वारा गंभीरता से पालन किया गया।
श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में समयबद्ध मजदूरी भुगतान के लिये जनपद पंचायत कोरबा में 99.57 प्रतिशत, करतला में 99.65 प्रतिशत, कटघोरा में 99.02 प्रतिशत, पाली में 99.45 प्रतिशत एवं जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में 99.63 प्रतिशत एफ.टी.ओ. निश्चित समय-सीमा में जारी किये गये हैं।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कोरबा में 14.44 करोड़ रूपये, करतला में 11.26 करोड रूपये, कटघोरा में 8.46 करोड रूपये, पाली में 38.78 करोड रूपये जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में 34.22 करोड रूपये एवं अन्य क्रियान्वयन एजेंसी में 1.86 करोड़ रूपये श्रमिको के खातों में मजदूरी भुगतान किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि जिले में मांग अनुसार अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है।