HomeBreaking Newsकोरबा जिले के चारों विधानसभा सीटों में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने उतारे...

कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीटों में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने उतारे प्रत्याशी, कांग्रेस बीजेपी का बिगड़ सकता है समीकरण

छत्तीसगढ़/कोरबा:- कोरबा जिले के चारों विधानसभा में नवगठित जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं इसके बाद कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं माना जा रहा है कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से थोड़ी सी चूक कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों पर भारी पर सकती है जीत रहे प्रत्याशी हार में और हार रहे प्रत्याशी जीत में बदल सकते हैं । क्योंकि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी, जनता कांग्रेस पार्टी, पाली विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदि पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है जो कांग्रेस और बीजेपी के वोंटो में सेंध लगाएंगे जिससे संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं ।

- Advertisement -

पाली तानाखार से विधायक प्रत्यासी श्री शिवराज सिंह पैकरा निवास-पहाड़ जमड़ी,1995 में छात्रनेता थे,विगत 10 साल से सामाजिक कार्यों रहते हुए,सामाजिक सामजिक कार्य कर रहे है,
कोरबा विधानसभा से श्री रनबीर आदिले निवासी:- पुरानी बस्ती आदिले चौंक कोरबा,2015 से तक सतनामी समाज के युवा टीम का नेतृत्व कर सामाजिक काम कर रहे है,
रामपुर विधानसभा से श्री अलेक्जेंडर टोप्पो निवास:- जिल्गा बरपाली, विगत कई वर्षो के जल,जंगल,ज़मीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है,तथा मदनपुर कोल खदान के विरोध में अग्रणी है, इन सभी को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के राजनितिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से विधायक प्रत्यासी चुना गया है,ताकि चुनाव जितके और अधिक समाज सेवा कर सके, वही कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र राठौर को प्रत्याशी बनाया गया है ।

Must Read