छत्तीसगढ़/कोरबा :- 29 सितंबर को वार्ड क्रमांक 16 सरईपारा कोहड़िया में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमे समस्त अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन कोरबा जिला के अध्यक्ष तथा नए पुराने सदस्य व प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोहत के कर कमलों से जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कोरबा जिला के समस्त पीड़ित जनो को समय-समय पर उचित कानूनी सहायता सुलभ करवाने के लिए हमारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहता आया है। और आगे भी समस्त मानव समाज के अधिकार के लिए उनके साथ खड़ा रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शाखा अध्यक्ष लखेश्वर वैष्णव,चंद्र प्रकाश सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष संदीप राय, एवम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गा महंत ,श्रवण कुमार प्रजापति, राजेश सोनी ,. पी.एस.चंदेल संरक्षक की गरिमा मई उपस्थिति रही।कार्यक्रम में,दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत नए पुराने सदस्यों अधिकारियों को पद एवं निष्ठा पूर्वक समर्पित भावना से कार्य करने की शपथ मुख्य अतिथि राकेश कुमार मोहत के द्वारा दिलाई गई । जो छत्तीसगढ़ एवम तेलंगाना के प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं।
सभी सदस्यों एवम उपस्थित लोगों को मनावधिकारो से संबंधित मानव समाज के क्या अधिकार हैं, उसकी विस्तृत जानकारी भी मुख्य अतिथि के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि सभी को जन्म लेने के पूर्व से ही उसके पूर्ण विकसित होने से लेकर तथा सही सलामत जन्म हो उचित लालन पालन हो, का अधिकार प्राप्त है,सभी देश वासियों को उनके कर्तव्यों एवम अधिकारों की जानकारी अवश्य होनी चाहिये।