HomeBreaking Newsमहापौर चुनाव में प्रदेश स्तरीय नेताओं को जो साधने में सफल उसी...

महापौर चुनाव में प्रदेश स्तरीय नेताओं को जो साधने में सफल उसी का पालरा भारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- वैसे तो बीजेपी आरएसएस के मन मुताबिक कार्य करती है अगर आरएसएस से जुड़े या उनसे जुड़े कोई व्यक्ति महापौर चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं तो उनकी दावेदारी में 100% प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लग सकता है लेकिन अगर एक से ज्यादा आरएसएस के समर्थक सामने आते हैं तो कहना असंभव होगा कि महापौर के दावेदारी में कौन आगे है लेकिन इसमें अहम भूमिका प्रदेश स्तरीय नेताओं की भी है अगर वह किसी कैंडिडेट को मैदान में उतारना चाह रहे हैं तो उसमें राष्ट्रीय लेवल के नेताओं की मोहर हंड्रेड परसेंट लगना संभव है, फिलहाल अभी यह कहना जल्दबाजी होगा की प्रदेश में किस जिले में कौन महापौर के लिए प्रत्याशी चयनित हो रहा है …..

Must Read