HomeBreaking Newsहिंदुत्व विकास फाउंडेशन संस्था निःशुल्क तकनिकी और व्यवसाय सम्बन्धी शिक्षा / प्रशिक्षण...

हिंदुत्व विकास फाउंडेशन संस्था निःशुल्क तकनिकी और व्यवसाय सम्बन्धी शिक्षा / प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी, संस्था प्रमुख अमित सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- हिंदुत्व विकास फाउंडेशन ” द्वारा आज कोरबा में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें जिले की समस्याओं और उनके उपाय पर चर्चा की गयी हिंदुत्व विकास फाउंडेशन एक अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था है जिसका उद्देश्य जनता का सांस्कृतिक , सामाजिक और आर्थिक विकास है प्रेस वार्ता में हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के संस्थापक अमित सिन्हा एवं विष्णु पांडेय के साथ पूर्व सेना अधिकारी प्रेम चंद्र सिन्हा , वरिष्ठ समाजसेवी चंपा सिन्हा , समाजसेवी अनूप सिन्हा आदि उपस्थित रहे संस्थापक अमित सिन्हा , जो पेशे से इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट कंसलटेंट हैं उनकी एक्सपर्टीज स्टील , ट्रांसफार्मर , प्लास्टिक , एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री , होटल एंड रिसोर्ट आदि उद्योगों में है , पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ” हिंदुत्व विकास फाउंडेशन के द्वारा पूरे देश में ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए ज को उद्योग धंधों के विषय में जागरूक करने , जमीनी स्तर की समस्याओं के निदान एवं समाज को उद्यमी बनाने की दिशा में समुचित प्रयास किया जा रहा है कोरबा जिला छत्तीसगढ़ प्रदेश की औद्योगिक केंद्र है है व्यापार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं लेकिन उचित जानकारी के अभाव से युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है कोरबा जिले में प्रदूषण प्रमुख समस्या है प्रदूषण , बरसात के दिनों में कोयले के कारण सड़को पर कीचड जमा हो जाता है सड़को पर कीचड जमा हो जाता है जिससे यातायात सम्बन्धी समस्याएं आती हैं , सर्दी , गर्मी के समय में धुल से वातावरण प्रदूषित हो जाता है और टी बी , अस्थमा जैसी बीमारियां होती हैं , संस्था जन जागरूकता के माध्यम से इन बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता लाएगी दोस्तों दूसरी बड़ी समस्या है पर्यावरण संरक्षण की , आज पेड़ों की बेतहाशा कटाई हो रही है जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है , हम लोग वृक्षारोपण करवाएंगे और उनके बड़े होने तक , पेड़ बनने तक संरक्षण करेंगे और जागरूकता लाएंगे छात्र BA , BCOM , BSC , MSC तो कर लेते हैं लेकिन समयानुसार प्रतिस्पर्धा से तकनिकी शिक्षा के आभाव में वंचित रह जाते हैं , हिंदुत्व विकास फाउंडेशन संस्था निःशुल्क तकनिकी और व्यवसाय सम्बन्धी शिक्षा / प्रशिक्षण उपलब्ध उपलब्ध कराएगी जिसे कि वह स्थानीय कंपनियों में भी उच्च पदों पर नौकरी ले सकते हैं

उन्होंने आगे बताया कि आज भी भारत की 65 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है वह किसी भी आवश्यक कार्य और शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु 20-25 KM यात्रा करके जाना पड़ता है , हम संस्था के माध्यम से सरकार के सामने यह मांग रखेंगे की गांव गांव में सिंगल विंडो सपोर्ट जैसी सुविधा शुरू की जाए , जिससे की ग्रामीण अंचल में व्यापार , नौकरी , सरकारी योजनाओं की समुचित जानकारी का लाभ मिल सके संस्था अपने टीम के माध्यम से लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योग कम लागत और कम संसाधनं में स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन देती है नौकरी व्यापार में महिलाओं की प्रतिभागिता की , सरकारी आंकड़े कहते हैं कि महिलाएं केवल 20 % रोजगार / व्यापार में शामिल है महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में अत्यावश्यक है संस्था महिलाओं की प्रशिक्षण और उत्थान के लिए महिला प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत करेगी , जिसके लिए उन्हें फाउंडेशन के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा आने वाले समय में नए उद्यमियों को हमारी सहयोगी कंपनी TARGEDO Pvt Ltd के चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के माध्यम से विभिन्न जिलों में इंडस्ट्रियल और करियर कॉउंसलिंग दी जाएगी , इसके लिए इन्हे संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा , संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की जानकारी और प्रशिक्षण की उपलब्धि कराएगी जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके ” हिंदुत्व विकास फाउंडेशन ” पूरे देश में औद्योगिक इकाई और कृषि उद्योग इकाई के क्षेत्र में भी आवश्यक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल देवपहरी , मेहरगढ़ , कुदुरमाल कनकी , तुमान , चैतुरगढ़ ( लाफागढ़ ) , मड़वारानी , केंदई , सर्वमंगला , कोसगाईगढ़ , पाली , सीतामणि आदि हैं जिन्हे जीर्णोद्धार और सुचारू रूप से विकसित करके पर्यटन के द्वारा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन बनाए जा सकते हैं हिंदुत्व विकास फाउंडेशन पूरे देश में जमीनी स्तर पर संगठन बनाकर जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रही है पूरे देश से युवा समाजसेवी लोग संस्था से जुड़कर आपसी सहयोग के द्वारा समाज सेवा के स्वप्न को साकार कर सकते हैं कर रहे हैं । संस्था की आधिकारिक वेबसाइट www.hindutvavikasfoundation.org है जिस पर संस्था के विषय में सारी जानकारी और रोजगार संबंधी आवेदन के विकल्प उपस्थित है

यह संस्था पुरे भारत देश के हर प्रदेश , जिले , प्रखंड और ग्राम स्तर पर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव आदि प्रमुख पदों पर नियुक्ति कर रही है , संस्था से संपर्क करने के लिए और जुड़ने के लिए निःशुल्क टोल फ्री नंबर 18002400333 जारी किया गया है जिस पर संपर्क करके सहायता या जानकारी प्राप्त की जा सकती है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर और प्रत्येक जिले में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है , जो संस्था के साथ समाज में बदलाव लाना चाहते हैं वो टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं देश के लगभग 10 राज्यों में संस्था का विस्तार प्रमुखता से चल रहा है जिसमें महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड , दिल्ली , हरियाणा , राजस्थान , गुजरात आदि है संस्था विभिन्न राज्यों में सांस्कृतिक गुरुकुल , गौशाला , अस्पताल के निर्माण पर भी कार्य कर रही है इस विशाल देश के सभी असहाय लोगों तक पहुंचने के लिए जन समर्थन अत्यावश्यक है अमित ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस पुनीत अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लें और समाज सेवा का उत्कृष्ट कार्य करें ।

Must Read