HomeBreaking Newsजिला पंचायत क्षेत्र 9 के प्रत्याशी गणराज सिंह कंवर के निर्वाचन नामांकन...

जिला पंचायत क्षेत्र 9 के प्रत्याशी गणराज सिंह कंवर के निर्वाचन नामांकन पत्र रद्द करने सहायक रिटर्निग ऑफिसर से की गई शिकायत, मामला प्रेक्षक के संज्ञान में भी लाया गया अब बिलासपुर कमिश्नर से होगी शिकायत

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से चुनाव लड़ रहे गणराज सिंह कंवर पिता स्वर्गीय श्री शंकर लाल कंवर के निर्वाचन नामांकन पत्र को निरस्त करने सहायक रिटर्निग ऑफिसर को आपत्ति दर्ज कराई गई है यह आपत्ति इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कौशल सिंह नेटी पिता श्री महेश राम नेटी निवासी पोलमी थाना पाली जिला कोरबा (छ.ढ़.) दर्ज आपत्ति में बताया गया है कि प्रत्याशी गणराज सिंह कंवर द्वारा जिला पंचायत कोरबा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य हेतु इस वर्ष 2025 में अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन फॉर्म जमा किया गया है जिसमें निर्वाचन फॉर्म के संबंध में शपथ पत्र प्रारूप मैं गलत शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें उनके द्वारा प्रारूप में कंडिका अनुसार दी गई जानकारी में निरंक निरंक उल्लेख किया गया है जो की पूर्णता गलत है जबकि वास्तव में गणराज सिंह कंवर पिता शंकर लाल सिंह कंवर के विरुद्ध पाली थाना में अपराध दर्ज है जो की 147,448,451 भारतीय दंड संहिता में दोष सिद्ध है जो की अपराध क्रमांक विशेष प्रकरण क्रमांक 23/ 2015 दिनांक 29/9/2015 स्पेशल केस एससी एसटी 23/2015 माननीय न्यायालय श्रीमती सरिता दास मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोरबा के प्रकरण में अभ्यर्थी गणराज सिंह कंवर को दोष सिद्ध करार किया गया है जिसमें 1+1+2 =4 साल की सजा एवं अर्थदन 500+500 = 1000 रुपए की सजा की गई है वही गणराज सिंह कंवर के ऊपर गंभीर मामले में सजा होने के बाद भी गलत शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है एवं तथ्यात्मक जानकारी को छुपाया गया है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है संबंधित व्यक्ति के नामांकन फॉर्म के संबंध में पत्र में अन्य तत्थ्यों की जानकारी भी आपत्ति पत्र में लिखी गई है और गणराज सिंह कंवर के नामांकन पत्र को रद्द करने की मांग की गई है वही मामले में रिटर्निग ऑफिसर कोरबा का कहना है कि उक्त आपत्ति में शपथ पत्र के संबंध में जानकारी निरंक है इसके संबंध में आपत्ति नहीं आई है हालांकि गणराज सिंह कंवर के ऊपर सजा के मामले में गणराज सिंह कंवर के द्वारा हाई कोर्ट में की गई अपील की कॉपी प्रस्तुत की गई है जिसके चलते उनके नामांकन आवेदन पत्र को निरस्त नहीं किया गया है लेकिन आपत्ति दर्ज करने वाले प्रत्याशी कौशल सिंह नेटी के द्वारा दिए गए आपत्ति पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि प्रत्याशी गणराज सिंह कंवर द्वारा तथ्यों को छिपकर झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है बावजूद इसके सहायक रिटर्निग ऑफिसर के द्वारा गणराज सिंह कंवर के नामांकन पत्र को निरस्त नहीं किया गया है जो की निर्वाचन प्रक्रिया में एक बड़ी गलती सामने आ सकती है l

- Advertisement -

Must Read