भारतीय जनता पार्टी द्वारा फर्जी निष्काशन आदेश व झूठा एवं भ्रामक समाचार फैलाये जाने के विरुद्ध खंडन पत्र
छत्तीसगढ़/कोरबा:- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक भ्रामक और झूठा खबर प्रसारित किया जा रहा है जिसमे हमारे बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 02 से सुमन यादव जी और वार्ड नम्बर 05 से धनेश देवांगन जी जो कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्यासी है जिनका नाम लिख कर भाजपा द्वारा अपनी पार्टी से फर्जी निष्काशन आदेश जारी किया गया है जो कि भारतीय जनता पार्टी की सस्ती और हल्की राजनीति को प्रदर्शित करती है, जबकि हमरे प्रत्यासी का भाजपा से दूर दूर तक न कोई लेना देना है न कोई पद में है न रहे है न कोई सदस्यता ली है भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के संबंधित वार्ड में अपने प्रत्यासी के हार की संभावना को देखते हुए केवल चुनाव में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्यासी को नुकशान पहुचाये के नियत से फर्जी निष्काशन आदेश निकाल छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है जिसका जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी घोर निंदा करती है, अगर भारतीय जनता पार्टी के पास कोई सबूत हो हमारे प्रत्यासी को भाजपा में कभी कोई पदभार सौपा गया हो तो उसका पत्र अथवा फ़ोटो, वीडियो सामने प्रस्तुत करें या खंडन कर माफी नामा जारी करे अन्यथा सम्बंधित विषय को लेकर इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे, साथ ही लोकतांत्रिक ढंग से इस विषय को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और हमारी मातृ संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा आगामी समय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
जैनेन्द्र कुर्रे
जिलाध्यक्ष
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (कोरबा)
मो:- 8319152914