HomeBreaking Newsकांग्रेस भय ,भ्रम और भ्रष्टाचार की नीति पर काम करती है :...

कांग्रेस भय ,भ्रम और भ्रष्टाचार की नीति पर काम करती है : अरुण साव

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया इस योजना के तहत जिले के कुल 107 ग्राम पंचायत के 137 गांवो के लगभग 8854 हितग्राही स्वामित्व योजना से लाभांवित होंगे, योजना के बारे में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि इस योजना से जमीन सम्बंधित विवादों का अंत होगा तो वही प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह जनता को स्वामित्व योजना से आर्थिक सुरक्षा की गारंटी भी साबित होगी,

- Advertisement -

इस दौरान मीडिया से चर्चा पर उन्होंने नगरीय एवं पंचायती चुनावों की तैयारी के संबंध में जानकारियां साझा की तो वहीं कांग्रेस के ओबीसी आरक्षण पर लेकर किया जा रहे हंगामा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भय ,भ्रम और भ्रष्टाचार की नीति पर काम करती है हमने राज्य में जो आरक्षण किया है वह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप है हमने अपनी सरकार वाले अन्य राज्यों में ओबीसी को भरपूर आरक्षण दिया है कांग्रेस का यह हंगामा मात्र दिखावा है झारखंड में कांग्रेस की समर्थन वाली सरकार होने के बाद भी कांग्रेस ने वहां पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को वहां शून्य कर दिया है कांग्रेस ने वहां पिछड़ा वर्ग को कितना आरक्षण दिया है ,कांग्रेस के नेता अनावश्यक भ्रम फैला रहे हैं l

Must Read