प्रदेश भाजपा ने दूसरे चरण के लिए घोषित किए हैं चुनाव संचालक व सह संचालक
छत्तीसगढ़/कोरबा :- भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण हेतु चुनाव संचालकों की नियुक्ति की है। 17 विधानसभाओं के लिए चुनाव संचालक व सह संचालक घोषित किए गए हैं जिनमें कोरबा विधानसभा के लिए अशोक चावलानी चुनाव संचालक बनाए गए हैं। अशोक चावलानी को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्ञात हो कि कोरबा विधानसभा से भाजपा ने लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किया है और वे लगातार क्षेत्रों के जनसंपर्क पर हैं। लखनलाल के चुनाव के संचालन की जिम्मेदारी इससे पहले भी अशोक चावलानी को मिल चुकी है जब वे कटघोरा विधानसभा से चुनाव लड़े थे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चावलानी को संगठन का काफी लंबा अनुभव है जिसका लाभ लखनलाल देवांगन को मिल सकता है। इसी तरह कटघोरा विधानसभा के लिए ज्योतिनंद दुबे, पाली-तानाखार विधानसभा के लिए राजेश चतुर्वेदी संचालक व देवी सिंह टेकाम सह संचालक होंगे।
वही अशोक चावलानी को भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी मिलने के बाद मुकाबला और कड़ा व दिलचस्प होने जा रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ाने वाला हो सकता है, हालांकि कोरबा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने अबकी बार भारी मतों से विजई होने का दावा किया है, इन्हें राजनीति का धुरंधर नेता माना जाता है वहीं बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को सीधे-साधे व्यक्तित्व के साथ राजनीति में जीत को हार और हार को जीत में बदलने का माहिर राजनीतिक खिलाड़ी माना जाता है, वही अशोक चावलानी को चुनाव संचालन और कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में आपसी तालमेल बिठाने में तजुर्बे कार नेता माना जाता है लखन के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी इन्हें मिलने के बाद कहीं ना कहीं कांग्रेस मे चिंता की लकीर खिंचती दिखाई दे रही है ।