HomeBreaking Newsनतीजे आने के पहले टीएस सिंहदेव का मुख्यमंत्री के लिए दावेदारी, कहा...

नतीजे आने के पहले टीएस सिंहदेव का मुख्यमंत्री के लिए दावेदारी, कहा इस बार नहीं बना सीएम तो नहीं लड़ूंगा चुनाव, छत्तीसगढ़ के राजनीति में भूचाल आने के संकेत

छत्तीसगढ़/अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ में नतीजे आने के पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद शुरू होता दिखाई दे रहा है दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बयान देकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म कर दी है उन्होंने कहा है कि अगर मैं इस बार सीएम नहीं बना तो दोबारा विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा। ये मौका मेरे लिए आखरी है। जैसा मतदाता चाहते है, वैसा ही होगा। अब विधायक बनकर नहीं रहना, बड़ी जिम्मेदारी से काम करना है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 71 साल का हो गया हूं, लेकिन शारीरिक तौर पर दुर्बलता महसूस नहीं होती है। काफी कुछ काम कर सकता हूं। 75 साल पार होने के बाद भी लोगों को सक्रिय देखते हैं, लेकिन यह स्वयं के निर्णय लेने की बात होती है कि अब दूसरी जिम्मेदारियों के साथ जोड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर वर्तमान कप्तान का नाम ही अगली सीरिज के लिए सबसे पहले सामने आएगा। किन्हीं कारणों से अगर दूसरे नामों पर विचार किया जाता है, और मेरा नाम भी विचार में आता है, तो मुझे खुशी होगी, लेकिन जिसको भी मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उनके साथ हम सबको एक टीम के तौर पर काम करना है। टीएस सिंह देव के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्म होती दिखाई दे रही है और छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलता है तो छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक दबे पांव भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं l

Must Read