HomeBreaking Newsचुनाव के समय नेताजी को आई ऐसी फुर्ती कि हेलीकॉप्टर से भी...

चुनाव के समय नेताजी को आई ऐसी फुर्ती कि हेलीकॉप्टर से भी तेज गति से भागे, जो 5 साल में पांच गांव का भ्रमण नहीं किया वह 10 घंटे में 20 गांव में पहुंचकर की जनसभा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के चुनाव 17 नवंबर को होने हैं इस दौरान 5 साल से निष्क्रिय रहे जनप्रतिनिधि भी हेलीकॉप्टर से भी तेज दौड़ने लगे हैं, वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे नेता जी को ऐसी घुट्टी पिला दी की 5 साल से सुस्त पड़े नेताजी हेलीकॉप्टर से भी तेज गति से सरपट दौड़ने लगे, जहां 5 साल में नेताजी 5 गांव का दौरा नहीं कर पाए वही खड़गे की आम सभा के बाद नेता जी को खड़गे ने ऐसा कौन सी घुट्टी पीला गए की नेताजी सरपट दौड़ने लगे और एक ही दिन में 10 घंटे में 20 गांव में पहुंचकर जनसभा ले डाली,         

- Advertisement -

हम बात कर रहे हैं कटघोरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर की जो आज 10 घण्टे में 20 जनसभा लेकर चुनाव जिताने जनता से आशीर्वाद मांगा,
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बाकी मोगरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के पक्ष में आम जनसभा ली थी इसके बाद नेताजी को ऐसी ऊर्जा मिली कि वह हेलीकॉप्टर से भी तेज दौड़ने लगे और 5 साल से सुस्त पड़े कांग्रेसी विधायक व प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर जिन्होंने 5 साल में पांच गांव का भ्रमण भी नहीं किया वह एक ही दिन में 10 घंटे में 20 गांव पहुंचकर 20 आम सभा ले डाली,

बता दें कि कटघोरा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर सोमवार को सघन जनसंपर्क अभियान किया इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने अपने समर्थकों और कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ दस घंटे में एक के बाद एक 20 गांव का दौरा किया।
कटघोरा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने सुबह साढ़े नौ बजे अपने समर्थकों और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ नेवसा से सोमवार का अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किए। उसके बाद वे सुबह 10 बजे रेलडबरी में ग्रामीणों से भेंट कर अपनी बात रखे,इसके बाद वे सुबह साढ़े दस बजे उतरदा, 11 बजे लोटनापारा, 11:30 बजे सिरली, दोपहर 12 बजे बोइदा, साढ़े 12 बजे मुरली, 1:00 बजे कसियाडीह, डेढ़ बजे रामपुर, ढाई बजे रतीजा, 3:00 बजे चैनपुर बसाहट, दोपहर साढ़े तीन बजे सिरकी, शाम 4:00 बजे तिवारता शाम 4:30 बजे लिटियाखार, 5:00 बजे पखनापारा, 5:30 बजे बसीबार, 6:00 बजे बांधाखार शाम 6:30 बजे रैनपुर, 7:00 बजे नोनबिर्रा में सघन दौरा कर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से मुखातिब हुए। उसके बाद देर शाम 7:30 बजे रैंकी में उन्होंने आज की अंतिम सभा लेकर सोमवार का कार्यक्रम पूरा किया।

Must Read