HomeBreaking Newsपहली बार वोट डालकर उत्साहित हुईं आंचल,युवाओं से की मतदान की अपील

पहली बार वोट डालकर उत्साहित हुईं आंचल,युवाओं से की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत कोरबा जिले में लोकतंत्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मोतीसागर पारा निवासी 19 वर्षीय आंचल रोहिदास के लिए यह चुनाव खास रहा, क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

- Advertisement -

ईवीएम मशीन से अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट डालने के बाद आंचल के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पहली बार शहर की सरकार चुनने के इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर मैं बहुत खुश हूं।”

आंचल ने युवाओं से अपील की कि वे भी मतदान के प्रति जागरूक हों और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा, “युवा देश का भविष्य हैं, और उन्हें अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए।”

कोरबा में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान संपन्न कराने की पूरी व्यवस्था की गई थी।

Must Read