HomeBreaking Newsकोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने सपत्नीक किया मतदान

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने सपत्नीक किया मतदान

छत्तीसगढ़/कोरबा :- नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज मतदान दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर के साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कलेक्टर और उनकी पत्नी ने शहर के डिंगापुर मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर मतदान किया । कलेक्टर श्री वसंत ने काउंटर से विधिवत मतदाता पर्ची ली, तथा मतदान केंद्र के अंदर जाकर अपना वोट डाला। यह संयोग रहा कि इस मतदान केंद्र में पहला वोट कलेक्टर श्री वसंत की धर्मपत्नी श्रीमती रूपल ठाकुर ने डाला। वही निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडे ने भी मतदान केंद्र क्रमांक 163 में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपना वोट डाला।

Must Read