HomeBreaking Newsविज्ञापन आदि की अनुमति के लिए एमसीएमसी के कक्ष में किया जा...

विज्ञापन आदि की अनुमति के लिए एमसीएमसी के कक्ष में किया जा सकता है संपर्क

मीडिया सेंटर में निर्वाचन संबंधी जानकारी की जा सकती है प्राप्त

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। निर्वाचन काल में विज्ञापन की अनुमति के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए वाणिज्य कर कार्यालय (जीएसटी भवन) कक्ष क्रमांक 06 व 20 में श्री सुरेश कंवर मोबाइल नंबर 9131558605 में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह जिले के मीडिया प्रतिनिधि निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए मीडिया सेंटर में सुश्री उष्मा घोष मोबाइल नंबर 9810493820, श्री प्रखर सिंह मोबाइल नंबर 9111147484 के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Must Read