HomeBreaking Newsस्ट्रैंड सैलून एंड स्किन क्लिनिक का कोरबा में पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल...

स्ट्रैंड सैलून एंड स्किन क्लिनिक का कोरबा में पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने किया शुभारंभ, एक हफ्ते मिलेगी 50% छूट

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज भारत का लीडिंग सैलून चैन “स्ट्रैंडस ” का कोरबा स्टोर नई साजसज्जा के साथ ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में स्थित “क्यूब ” कॉम्प्लेक्स में आज रिलांच किया गया है। कोरबा की पूर्व महापौर श्रीमती रेनू अग्रवाल ने इस स्टोर का आज ओपचारिक शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर के अनेक प्रतिष्ठिस नागरिक जिनमे अनेक महिलाएं भी मौजूद थी | अतिथियो का स्वागत संचालक जितेन्द्र करमाकर एवं रेम्या ने किया ।  संचालक ने प्रेस कॉन्फ्स आयोजित करते हुए बताया कि यह सैलून 365 सुबह 9:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा तथा weekends में यह रात्रि 10:00 तक खुला रहेगा | सैलून में posh interiors एवं खुबसूरत फर्नीचर नई साजसज्जा के साथ सर्विस की नई सुविधायें मौजूद है । इनमें मुख्यरूप से Haircuts, Smoothening, Hair Spa, Hair Colors, Hair Straightening, Hair Botoplex, Perming, Body massages, Scrubs, Foot spa, Facials, under eye treatments, Skin care, Reflexologies, Body polish, Bridal services, Pamper packages, आदि उपलब्ध है |  स्ट्रैंडस सैलून के फ्रैंचाइस श्री जीत करमाकर ने बताया कि स्ट्रैंडस सैलून में विश्वस्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी | फ्रैंचाइस पार्टनर रेम्या इस अवसर पर कहा कि भारत का प्रसिद्ध व एवाडेट स्ट्रैंडस सेलून जो गत दस सालों से कोरबा शहर में लोगो के बीच अपनी पहचान बना चुका है। स्ट्रैंडस सेलून ग्राहको को अच्छी सेवा देने के लिए कोरबा शहर के व्यपारिक ह्दयस्थल टीपी नगर के “क्यूब कॉम्प्लेक्स ” में सुसज्जित व आलिशान सेलून ग्राहकों को सेवा देने के लिए खोला गया है। 

- Advertisement -

इस सुसजित सेलून में ग्राहकों को और बेहतर सेवा व उनके चेहरें व बालों का पूरा ख्याल रखते हुए उच्च व संपूर्ण गुणवत्तायुक्त आयुर्वेद हर्बल उत्पादों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहीं नहीं स्ट्रैंडस सेलून में ग्राहकों का पूरा ख्याल रखने के लिए त्वचा विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे जिनकी निगरानी में ग्राहको को सेवा दी जाएगी। कोरबा शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों जैसे चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उड़िसा, तमिलनाडू व मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में जो दस वर्षों से सेवा देने के बाद पुनः नए साज-सज्जाओं व आधुनिक उपकरण के आलावा सौ प्रतिशत् नेचुरल वे हर्बल उत्पादों के साथ महिलायों व पुरूषों के लिए उपलब्ध है। यही नहीं जो कूपन ग्राहको को स्ट्रैंडस सेलून द्वारा दिया गया है उसमें भी पचास प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।  जीत करमाकर ने आगे बताया कि स्ट्रैंडस सेलून कि छत्तीसगढ़ में कुल 5 ब्रांच थी लेकिन अभी एक बिलासपुर मे चालू है और दूसरा कोरबा में आज पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के द्वारा शुभारंभ करते हुए चालू किया गया है इस सैलून में सर्विस देने वाले सभी वर्करों को चंडीगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग दी गई है जल्दी हमारी कंपनी लंदन में भी ब्रांच खोलने जा रही है हम ग्राहकों को पैकेज सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं । इस सैलून में महिला पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है जहां फेशियल आदि करा सकते हैं जर्मन कंपनी के हर्बल प्रोडक्ट इस सैलून में उपयोग किए जाएंगे ।

Must Read