छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा शहर के सीतामढ़ी निवासी जितेंद्र रामजी भाई पटेल 48 वर्ष का शुक्रवार को निधन हो गया। वे महालक्ष्मी टिंबर मार्ट के संचालक किशोर व स्व मनसुख पटेल व जगदीश पटेल उप संपादक दैनिक उदल लहर के सबसे छोटे भाई थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी रश्मी बेन, दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित परिजनों,शुभचिंतकों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
दरअसल जितेंद्र भाई राम जी पटेल के केवल तीन पुत्रियां अंजली पटेल, गुंजन पटेल, हरसिद्धि पटेल हैं उनके बेटा ना होने के कारण बेटियों ने बेटा का फर्ज निभाते हुए पिता को मुखाग्नि दी, बेटे की तरह पिता का बेटियों ने किया अंतिम संस्कार, मुखाग्नि देते समय दोनों बेटियां फफक कर रो पड़ी जिसके कारण वहां मौजूद लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े, बता दें कि जितेंद्र पटेल कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज चल रहा था लेकिन कल कोरबा में उन्होंने अंतिम सांस ली ।