छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज कोरबा जिले में कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है जिले में 448 केंद्र बनाए गए हैं इन केंद्रों में 448 वैक्सीनेटर लोगों को कोविड का टीका लगा रहे हैं वहीं टीकाकरण से छूटे लोग पहुंच कर कोविड का टीका लगवा रहे हैं,
टीकाकरण के इस महा अभियान का जायजा लेने ग्राम पिपरिया पहुंचे पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कौशल प्रसाद तेन्दुलकर ने लोगों से अपील करते हुए इस कोविड टीकाकरण के महाअभियान में टीकाकरण से छूट गए लोगों को कोविड टीका लगवाने की अपील की वही 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों स्कूली बच्चों को टीका लगवाने प्रोत्साहित किया उन्होंने स्वयं केंद्र में ही बूस्टर डोज लगवाया और लोगों को जागरूक करते हुए बताया यह टीका कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी है कोविड टीका से कोई नुकसान नहीं है यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे कोरोना होने की संभावना बहुत कम होती है ।