छत्तीसगढ़/कोरबा :- रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत परिवहन को रोकने व धरपकड़ करने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री जी पहले यह बताएं कि कोरबा जिला के सभी रेत घाट खदान पूर्ण रूप से बंद है तब वैध रेत कहा से मिलेगा और वैध रेत किसे कहेंगे। रेत की चोरी यदि आप रोकना ही चाहते हैं तो पहले रेत खदान को चालू कराना चाहिए । ग्राम पंचायत में जो भी निर्माण कार्य होते हैं अधिकतर पंचायतों में रेत खदान नहीं है पंचायत के लोग अपने गांव में अधीनस्थ छोटे-मोटे झोरखी नाले से रेत निकालते हैं उसको भी प्रशासन के खनिज विभाग, राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग ,वन विभाग के अधिकारी धरपकड़ करते हैं तो फिर आप वैध रेत किसे कहना चाहते हैं । मुझे तो ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में आपकी कांग्रेस की सरकार जानबूझकर रेत परिवहन वाले को धर पकड़ कर मोटी रकम वसूलने में लगी हुई है।सरपंचो को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।मेरे विधानसभा क्षेत्र रामपुर में उरगा थाना अंतर्गत एक मामला आया था की एक रेलवे के ठेकेदार जो अपने रेत को एक साइड से दूसरे साइड मे रेत का शिफ्टिंग कर रहे थे उन्हें भी कल पुलिस पकड़ कर कार्यवाही कर दिया । मैं आपसे जानना चाहता हूं की जब रेत अवैध है गांव के विकास के लिए लाए जा रहे रेत को भी आप धरपकड़ करेंगे तो ग्राम पंचायत में सरपंच पंच एवं अन्य प्रतिनिधि गण को शासकीय निर्माण कार्य के लिए रेत कहां से उपलब्ध होगा उसके लिए आपने क्या नियम बनाए हैं जिसको आपके प्रशासन के लोग धरपकड़ ना करें जनता जानना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगातार तरह-तरह की घोषणा को लेकर ननकीराम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषणा की गई थी कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा पेंशन धारियों का पेंशन बढ़ाकर 1000 किया जाएगा बेरोजगारों को नौकरी प्रदान की जाएगी लेकिन आप की सरकार बनते ही कांग्रेस के द्वारा जो भी घोषणा किया गया एक भी वादे आपके सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि प्रेरक ,आवास मित्र, व अन्य बहुत सारे कार्यरत लोगों को आपकी कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगार करके रख दिया और अभी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में फिर से विधानसभा चुनाव आते ही आप लोग की जुमलेबाजी चालू हो जाती है झूठी घोषणा व वादा करना बंद करना चाहिए आपको । आप दूसरे राज्यों में घोषणा करते हैं कि ₹500 में सरकार बनते ही गैस सिलेंडर देंगे, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर घटना के बाद छत्तीसगढ़ शासन की राशि 50 50 लाख रुपए मृत व्यक्तियों को देने की घोषणा किये लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश में मरने वाले व्यक्तियों को आपने कभी 50 – 50 लाख रुपए देने की घोषणा नहीं किया और न दिये इस तरह से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों के साथ में आप विश्वासघात कर रहे हैं और मैं तो कहता हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो घोषणा आपके द्वारा दूसरे राज्यों के लोगों के लिए क्या जा रहा है उसे पहले आप यहां शुरुआत करिए और आपने सरकार बनाने के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से जो भी घोषणा किया है उन्हें पूरा करिए उसके बाद कहीं अन्य प्रदेशों में घोषणा करें तो एक बार आपकी वजन बढ़ता लेकिन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के लोग कांग्रेस की जुमलेबाजी घोषणा के चक्कर में नहीं आएंगे।