HomeBreaking Newsविद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली हाथी की जान, करंट लगने...

विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली हाथी की जान, करंट लगने से हाथी की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर 

जंगल से गुजरी 11kv लाइन दो पहाड़ी के बीच से गुजरी है जिसके तार निर्धारित ऊंचाई से नीचे बिछे हुए हैं, इस जंगल के मार्ग से हाथियों का आना जाना लगा रहता है

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक हाथी की जान चली गई मामला कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल के जंगल में दो पहाड़ी के बीच से बने पगडंडी रास्ते से गुजरते समय हाथियों के झुंड में शामिल एक हाथी ने ऊपर से गुजरी 11 केवी के हाईटेंशन लाइन के तार को सूढ़ में पकड़ने का प्रयास किया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल के जंगल मे दो पहाड़ी के बीच से 11kv लाइन गुजरी है जिसके तार निर्धारित ऊंचाई से नीचे बिछे हुए हैं जिसमें से आसपास के गांव में बिजली सप्लाई की जाती है लेकिन तार निर्धारित मापदंड से नीचे होने के कारण उक्त घटना घटित हुई है। कटघोरा वन मंडल के एक हिस्से में हाथियों के झुंड ने रहवास की तरह बना लिया है ऐसे में जरूरत है कि हाथी मानव द्वंद रोकने के साथ ही हाथियों के सुरक्षा के लिए भी प्रर्याप्त उपाय किये जाने की जिससे ऐसे बेजुबान बे समय काल की भेंट न चढ़े । बता दे शासन द्वारा करोड़ों खर्च करने के बाद भी विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है गांव से लेकर शहर तक कहीं विद्युत पोल झुके नजर आते हैं तो कहीं तार निर्धारित मापदंड से नीचे झुकी नजर आती है जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण आज एक हाथी की जान चली गई ।

- Advertisement -

Must Read