HomeBreaking Newsअव्यस्क बालिका से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य...

अव्यस्क बालिका से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- थाना बांकी मोगरा में एक अव्यस्क बालिका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कि आरोपी साहिल पिता स्वर्गीय मोहम्मद ताहिर अंसारी उम्र 19 वर्ष निवासी घुड़देवा द्वारा दिनांक 04.10.2024 को अपने परिचित रामचरण साहू के घर ले जाकर दुष्कर्म एवं राम चरण साहू ने दिनांक 16.10.2024 दुष्कर्म पश्चात ब्लैक मेल कर रहा था । इस संबंध में थाना बांकी मोगरा में अप क्र 157/24 धारा 64, 65, 76, 238(B), 3(5) बीएनएस एवं 4, 6, 11, 12 पोक्सो एक्ट तथा 67B IT एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध पंजीबद कर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी साहिल अंसारी तथा अपना घर उपलब्ध कराने वाले रामचरण साहू तथा ब्लैकमेलिंग में सहयोग करने वाले ताकिर अली पिता जाफर अली 23 साल निवासी न्यू बस स्टैंड राजीव नगर कटघोरा को दिनांक 13.11.2024 की रात्रि गिरफ्तार कर 14.11.2024 को न्यायिक आभिक्षा में जेल भेजा गया है ।

Must Read