HomeBreaking Newsप्रदेश में सुशासन का असर कोरबा में भी दिखेगा, भय भ्रष्टाचार का...

प्रदेश में सुशासन का असर कोरबा में भी दिखेगा, भय भ्रष्टाचार का होगा खात्मा, एक माह के अंदर कटघोरा में जनपद के जमीन घोटाले की होगी जांच

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोरबा एवं कटघोरा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने जीत के बाद पहली प्रेसवार्ता पंडित दीनदयाल कुंज जिला भाजपा कार्यालय टीपी नगर में ली। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सबसे पहले डॉ. राजीव सिंह ने जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं सहित जनता का अभिनंदन एवं आभार जताया और कहा कि इस बार जनता ने कोरबा का राजनीतिक परिदृष्य बदला है और हम दो सीटों पर ऐतिहासिक विजय हासिल की है। पाली-तानाखार में भी भाजपा ने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है। रामपुर में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। एक प्रश्र के जवाब में डॉ. सिंह ने कहा कि पूरा संगठन एकजुट होकर पूरे जिले में काम किया और कहीं भी भीतर घात नहीं हुआ। हम आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोकसभा, नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में और अच्छा परिणाम लायेंगे। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने जो घोषणापत्र जारी किया था, वह मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र था और सरकार गठन के बाद इस बार अमल प्रारंभ हो जाएगा, इसके अलावा हमने स्थानीय मुद्दों को लेकर भी संकल्प पत्र तैयार कर जो घोषणा हमने की है, उसे भी पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय संकल्प पत्र में हमने कटघोरा को जिला बनाने की भी घोषणा की है, सरकार गठन के बाद कटघोरा वासियों के साथ मिलकर इसकी भी पहल करेंगे और हमारी सरकार पर विश्वास है कि हम कटघोरा को जिला बनाएंगे। तात्कालीन विधायक की घोषणा आज तक पूरा नहीं हो पायी, उसे हम पूरा करेंगे। भू-विस्थापितों की समस्या कटघोरा क्षेत्र में बहुत बड़ी है, भू-विस्थापितों ने भाजपा पर विश्वास किया है, हम उनके साथ खड़े रहेंगे। एसईसीएल की खदानों में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिले, इसके लिए शीघ्र ही सभी महाप्रबंधकों के साथ मीटिंग करेंगे, ताकि जमीन और घर तक देश के निर्माण में देने वाले भू-विस्थापितों का जीवन बेहतर हो और उन्हें एसईसीएल की खदानों में नौकरी, रोजगार और पर्याप्त मुआवजा मिले। हरदीबाजार-दीपका बायपास मार्ग का निर्माण शीघ्र हो इसके लिए पहल की जाएगी। पूरे क्षेत्र में विकास दिखेगा, यह भाजपा की गारंटी होगी। कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश में सुशासन का असर कोरबा में भी दिखेगा और डबल इंजन की सरकार से कोरबा के विकास को भी गति मिलेगी। इस बार हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास को नया आयाम दिया जाएगा। कोरबा से भय और भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र पोषित योजनाओं और राज्य पेाषित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

- Advertisement -

कटघोरा के नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कटघोरा में जनपद के जमीन घोटाले की एक माह में होगी जांच कटघोरा में भू-माफियाओं की खैर नहीं। करोड़ों की जनपद पंचायत कटघोरा के जमीन घोटाले की जांच की जाएगी और संभव है अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। मामले को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने संज्ञान में लिया और कहा कि कटघोरा में भू-माफियाओं की खैर नहीं और जहां-जहां जमीन घोटाला हुआ है, उसकी जांच करायी जाएगी और संभव है बुलडोजर भी चलेगा और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ बड़ा एक्शन भी होगा। पत्रकारवार्ता में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर,कोरबा विधानसभा चुनाव संचालक अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रफूल्ल तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरीफ खान, पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Must Read