छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल दिनांक 03/06/2022 के शाम 04.35 बजे प्रार्थीया रंजना (परिवर्तित नाम)ग्राम कर्मा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02/06/2022 के शाम करीबन 6:00 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला राजेंद्र यादव पिता समार शाय उम्र 30 वर्ष पता छातापखना थाना बांगो शराब के नशे में उसके घर अंदर घुस कर उसके साथ गलत नियत से हाथ बाह को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा एवं विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे डंडे से मारपीट करने लगा जिसके डर से वह घर से बाहर भागने लगी इस दौरान भी उसका पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गलौज करते हुए पीछा किया। कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 452,354,294,323,506 भादवि का दर्ज कर अभियुक्त की सघन पतासाजी कर अभियुक्त को ग्राम के सरहदी जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। इस तरह के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर बांगो पुलिस जिला कोरबा की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।