छत्तीसगढ़/कोरबा :- चौकी रामपुर में दर्ज चोरी 2 मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ,जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है । प्रार्थी रितेश कुमार गुप्ता पिता श्री कुमार प्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष साकिन अटल आवास क्वा. नं. 99 एम.पी. नगर चौकी रामपुर थाना कोतवाली के घर में दिनांक 18-03-2022 को रात्रि में लिए एस्बेस्टस शीट को तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ले मे रखे 15000 रू. नगदी चोरी कर लिया था , रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
एक अन्य मामले में प्रार्थी रंजय सिंह कश्यप पिता स्व. श्री राम चन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष सा. म.नं. 610 शिव मंदिर के पास लालघाट थाना बालकोनगर जिला कोरबा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.02.2022 को रात्रि करीबन 03:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा अस्पताल कैंटिन के अंदर घुसकर गल्ले में रखे 70-80 हजार रू. व 05 नग एटीएम कार्ड को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना किया जा रहा था ।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की आरोपी गणेश दास महंत पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है इस आधार पर आरोपी गणेश दास महंत को पकड़कर पूछताछ करने पर दोनो मामलों में चोरी करना स्वीकार किया चोरी किए गए रकम को खर्च कर देना बताया , नगदी 3 हजार रखना एवम ताला तोड़ने में उपयोग किए जाने वाला राड को छिपाकर रखना बताया ,जिसे आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।