छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.12.2021 को प्रार्थी अमरेश कुमार सिंह ( सुरक्षा प्रभारी एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 19.12.2021 के दरम्यानी रात्रि हमराह स्टाफ के कुसमुण्डा खदान में पेट्रोलिंग कर रहा थे जो खदान के 240 पार्किंग के नीचे खड़ी डोजर से कुछ चोर डीजल चोरी कर रहे थे तथा त्रिपुरा पेट्रोलिंग क्यूआरटी टीम के वहां पर जाने से चोर कैम्पर वाहन क्रमांक CGIOAV-1886 में भागने लगे जिस पर त्रिपुरा क्यूआरटी द्वारा लगातार पीछा किया गया, आरोपीगण द्वारा उक्त कैम्पर वाहन में सवार होकर भागने के दौरान कुछ दूर जाकर कैम्पर वाहन ब्रेकडॉउन होने से उक्त वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गये जिसे चेक करने पर 35 लीटर वाले 04 जरीकेन में 140 लीटर डीजल भरा हुआ था कुल कीमती 2,13,340 रूपये की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। *प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा से विशेष टीम गठित किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी में टीम जुट गई। पतासाजी के दौरान चोरी करने प्रयुक्त वाहन के संबंध में वाहनस्वामी की जानकारी प्राप्त की गई तथा पूर्व में चोरी के प्रकरणों में संलिप्त / संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी कि उक्त प्रकरण के चोरो में एक सदस्य उमाकांत गोस्वामी उर्फ उमा काले को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगण की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है जिनके मिलने पर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की जाती है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, स.उ.नि. चन्द्रशेख वैष्णव, प्र.आर. राजनारायण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर आरक्षक संजय तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपी- उमाकांत सारथी उर्फ उमा काले पिता कुंजराम सारथी उम्र 32वर्ष साकिन गेवराबस्ती, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)