HomeBreaking Newsरजगामार क्षेत्र में चोरी का फेंसिंग तार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

रजगामार क्षेत्र में चोरी का फेंसिंग तार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोरबा जिला में हो रहे सभी प्रकार के अवैध कारोबार शराब, गांजा, डीजल ,कबाड़, चोरी, जुआ की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण हेतु  पुलिस अधीक्षक  भोज राम पटेल द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 26/2/ 2022 को देहात भ्रमण के दौरान राजगामार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुडुनारा निवासी प्रेम सिंह अगरिया पिता नानी राम आगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी मुडुनारा के द्वारा चोरी का 7 बंडल फेंसिंग तार अपने पास रखा है और बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना को  पुलिस अधीक्षक  भोजनाम पटेल(भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा(रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू (रापुसे)तथा थाना प्रभारी बालको नगर  राकेश मिश्रा को अवगत कराया गया उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी राजकुमार सुरेश कुमार जोगी को कार्रवाई हेतु निर्देशित करने पर ग्राम मुडुनारा में गवाह भानु प्रताप राठी एवं विमल राठिया के समक्ष आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर 7 बंडल लोहे का चोरी का फेंसिंग तार को बरामद कराया है ।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कारवाही में चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी प्रधान आरक्षक 845 योगेश रात्रे आरक्षक संजय कुमार कंवर , प्रेमचंद साहू की विशेष भूमिका रही

Must Read