छत्तीसगढ़/कोरबा :- संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत द्वारा तार मिस्त्री की परीक्षा जुलाई 2022 में प्रस्तावित है। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली एव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन कर्ता आवेदन फार्म तथा परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी बिलासपुर जिले के कार्यापालन अभियंता एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक कार्यालय बिलासपुर संभाग यू डी एम हॉस्पिटल बिल्डिंग होमगार्ड कैंपस के पास कुदुदंड बिलासपुर से कार्यालयीन समय मे प्राप्त कर सकते है। गौरतलब है कि संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत बिलासपुर द्वारा तार मिस्त्री की परीक्षा प्रति वर्ष ली जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई 2022 में प्रस्तावित है।