HomeBreaking Newsवन विभाग द्वारा सागौन,साल एवं खम्हार का चिरान,सिलपट एवं इमारती लकड़ी भारी...

वन विभाग द्वारा सागौन,साल एवं खम्हार का चिरान,सिलपट एवं इमारती लकड़ी भारी मात्रा में जप्त

छत्तीसगढ़/कोरबा पाली :- वन विभाग पाली रेंज के अंतर्गत लाखों रुपये के कीमती चिरान सीलपट एवं इमारती लकड़ी एक मकान में होने की सूचना विभाग को मिली जिसमें तत्काल सज्ञान लेते हुए विभाग के कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई जहां से सागौन,साल एवं खम्हार के चिरान,सीलपट एवं इमारती लकड़ी जप्त किया गया

- Advertisement -

विभाग द्वारा लगाये सागौन के पेड़ की हुई थी चोरी
विदित हो की विगत दिनों रेस्ट हाउस के समीप विभाग द्वारा लगाये सागौन के पेड़ों को काटकर किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी संभवतः बरामद जप्त लकड़ियों में वो चोरी की लकड़ी भी शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है

लकड़ी बरामद हुआ है सभी जप्त लकड़ियों नापजोख एवं गणना की कार्यवाही जारी है

के. एन.जोगी
रेंजर पाली

Must Read