HomeBreaking Newsग्राम पंचायतों के कार्यों में कसावट लाने लंबे समय से जमे पंचायत...

ग्राम पंचायतों के कार्यों में कसावट लाने लंबे समय से जमे पंचायत सचिवों की सर्जरी, जिला पंचायत सीईओ ने 44 पंचायत सचिवों के कार्य क्षेत्रों में किया फेरबदल

छत्तीसगढ़/कोरबा :- लंबे समय से एक ही पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों की आखिरकार प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई। सीईओ जिला पंचायत ने जनपद सीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिले के सभी ब्लॉकों के 44 पंचायत सचिवों का तबादला आदेश जारी कर दिया है । इनमें कई सचिव ऐसे थे जिनकी कार्यशैली को लेकर लंबे अर्से से विभाग को शिकायतें मिल रही थी। जिले में यह अर्से बाद हुए इस प्रशासनिक सर्जरी से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यहां बताना होगा कि आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले में पंचायत विभाग में अर्से से प्रशासनिक सर्जरी नहीं हुई थी । कई पंचायतों में पंचायत सचिव 3 वर्ष से अधिक समय अवधि से भी जमे हुए थे । उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें नहीं रही थी पंचायत विकास के कार्य भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रहे थे । जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर के संज्ञान में यह बात जैसे ही आई उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। सभी जनपद पंचायत सीईओ को इसे पंचायत सचिवों का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए थे। जनपद सीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रशासकीय कार्य के सुविधा की दृष्टि से एवं कार्यों में कसावट लाने पंचायत सचिवों के फेरबदल की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने 44 पंचायत सचिवों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। इनमें पाली ब्लॉक के 18 पंचायत सचिव कोरबा ब्लॉक के 7 पंचायत सचिव , कटघोरा ब्लॉक के 14 सचिव करतला ब्लॉक के 4 एवं पूरी बढ़ा ब्लॉक के 1 पंचायत सचिव शामिल हैं।जिले में यह अर्से बाद हुए इस प्रशासनिक सर्जरी से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिन पंचायतों के सचिव बदले गए हैं उनमें कटघोरा ब्लॉक से अरदा ,सिंघाली, मौहाडीह,रिंगनिया ,मोहनपुर ,डोंगरी ,कनबेरी, ढपढप ,दर्री ,राल ,जपेली,रंगबेल, देवगांव,अखरापाली ,नवापारा शामिल हैं। करतला ब्लॉक से उमरेली, करतला, केराकछार , नोनदरहा शामिल हैं। बात करें और भाभी का अखंड की तो यहां 7 पंचायतों के सचिव प्रभावित हुए हैं इनमें.सेंद्रीपाली,कल्गामार,जर्वे ,बरकोन्हा,पचपेड़ी,बरपाली ,जुनवानी शामिल हैं। पाली ब्लॉक में सबसे अधिक सचिव प्रभावित हुए हैं यहां 18 सचिवों का तबादला किया गया है । इनमें अमगांव, बसीबार ,डोंडकी, कांजीपानी, कसियाडीह, नानपुलाली ,सिरली, उतरदा ,केराझरिया, कुटेलामुड़ा,चोढा,पोंडी, केराकक्षार,निरधी ,तिवरता ,रामपुर,ईरफ, एवं पटपरा शामिल है।

- Advertisement -

Must Read