HomeBreaking News3 टन कोयला लोड लावारिस हालत में खड़े पिकअप को पुलिस ने...

3 टन कोयला लोड लावारिस हालत में खड़े पिकअप को पुलिस ने पकड़ा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विवरण पुलिस अधीक्षक कोरबा  भोजराम पटेल के द्वारा अवैध डीजल कबाड, कोयला तथा अवैध कार्य करने वालो के विरूध्द सख्त कार्यवाही के संबंध मे दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  दर्री सुश्री लितेश सिंह के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा लीलाधर राठौर के मार्ग दर्शन मे चोरो पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो आज दिनांक 04.05.2022 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पाली श्रीवास मोहल्ला के पास एक पीकअप वाहन कमांक सीजी 12 ई 0770 जिसमे करीबन 03 टन कोयला लोड है लावारिश हालत में खड़ा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर पहुंचने पर उक्त स्थान मे एक पीकअप वाहन कमॉक सीजी 12 ई 0770 जिसमे करीबन 03 टन कोयला लोड लावारिश हालत में मिला, जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत विधिवत कार्यवाही कब्जा पुलिस लिया गया तथा जप्त पीकअप वाहन एवं कोयला को पु.स.के. सर्वमंगला में सुरक्षार्थ रखा गया है, जप्तशुदा वाहन एवं कोयला के मालिक की पता तलाश कार्यवाही की जा रही है।

Must Read