छत्तीसगढ़/कोरबा :- एक कहावत तो आपने सुनी होगी दादाजी की छड़ी हूं मैं आगे पीछे खड़ी हूं मैं, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद अस्तित्व में आई जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र कटघोरा से प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में सुरेंद्र राठौर ने इतने कम समय में अपने भारी चुनावी प्रचार प्रसार से छड़ी वाले बाबू के रूप में अपनी छवि जनता के बीच में बना ली है अब इन्हें जनता किस प्रकार आशीर्वाद देती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, वही इस विधानसभा सीट से राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस से दिग्गज नेता बोडरम कांवर के बेटे पुरुषोत्तम कंवर चुनावी मैदान में है जो वर्तमान में कटघोरा विधायक हैं वहीं भाजपा से प्रेमचंद पटेल भी चुनावी मैदान में है वही बीएसपी ने एक पढ़े लिखे प्रत्याशी सत्यजीत कुर्रे को मैदान में उतारा है जो मतदाताओं को अपनी बातों से प्रभावित कर रहे हैं इसके साथ-साथ अनेक और पार्टियों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है, जो भाजपा और कांग्रेस पार्टी का समीकरण बिगाड़ रहे हैं अब आज 17 नवंबर को मतदाताओं के अपने मतदान करने की बारी है अब इनमें से मतदाता किन्हे अपना आशीर्वाद देकर क्षेत्र का विधायक बनाते हैं और क्षेत्र में कई वर्षों से खराब सड़कों से जनता को निजात दिलाते हैं, जरूरत है मतदाताओं को सही प्रत्याशी के चुनाव करने की जो क्षेत्र का विकास तेजी से कर सके, नहीं तो फिर 5 साल खराब सड़कों से होकर क्षेत्र की जनता को गुजरना पड़ेगा ।