HomeBreaking Newsपीएम किसान योजना अंतर्गत विशेष अभियान 21 फरवरी तक

पीएम किसान योजना अंतर्गत विशेष अभियान 21 फरवरी तक

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के अंतर्गत विशेष ग्राम स्तरीय अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लंबित पात्र किसानों के पंजीयन तथा ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग पूर्ण कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत विशेष ग्राम स्तरीय अभियान संचालन के लिए प्राप्त निर्देशों के तहत जिले में 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक 10 दिवसीय विशेष ग्राम स्तरीय अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारी के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उनके ई-केवाईसी लैण्ड रिकॉर्ड सीडिंग, बैंक डिटेल का सत्यापन एवं पोर्टल में इंद्राज करने, विशेष अभियान के अंतर्गत ग्रामों में आयोजित शिविरों की जानकारी, अधिकतम ई-केवाईसी हेतु लंबित ग्रामों की पहचान कर सर्वप्रथम लक्षित करने, सभी पात्र किसानों का ई-केवाईसी 21 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसानों को आगामी किश्त की राशि प्राप्त हो सके।

Must Read