छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवं एसडीओपी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2022 को संपूर्ण जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई । इस अभियान में कुल 40 मामलों में 42 आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।