छत्तीसगढ़/कोरबा :- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अवैध कारोबार शराब, गाँजा, डीजल, कबाड़, चोरी के रोकथाम हेतु सभी थाना चौकी प्रभारी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 21/2/ 2022 को देहात भ्रमण के दौरान राजगामार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पिक अप वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 9488 में चोरी का लोहे का कबाड़ समान भरा हुआ है उक्त सूचना की तस्दीक एवं करवाई हेतु चौकी प्रभारी राजगामार सउनि सुरेश कुमार जोगी एवं हमराह स्टाफ द्वारा एक सफेद रंग का पिकअप क्रमांक सीजी 10 c 9488 रोककर पूछताछ करने पर चालक अपना नाम मनहरण साहू होना बताया , वाहन का तलाशी लेने पर पिकअप में 300 किलोग्राम करीब लोहे का कबाड़ रखा होना पाया गया जिसे पूछताछ करने पर चोरी का होना बताने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।