छत्तीसगढ़/कोरबा :- नूतन कुमार कँवर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ सोमवार को ग्राम पंचायत रलिया के कार्यो का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने तकनीकी अमले को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निश्चित समय सीमा में पूर्ण कराये जायें.
श्री कुमार ने ग्राम में जल सरंक्षण के लिए बनाये जा रहे सोख्ता पिट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सोखता पिट निर्धारित मानक प्राकलन एवं प्रारूप अनुसार बनाये जाये.उन्होंने आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था,जल,सफाई एवं बच्चों के खेलने,सीखने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा आँगन बाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों और गर्ववती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार दिए जाने के निर्देश दिए.उन्होंने प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित हितग्राहियों के आवास,सामुदायिक शौचालय,शासकीय विद्यालय,उपस्वास्थ केंद्र का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने बिहान के स्वसहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधि करने के लिए प्रेरित किया.
श्रीमती वंदना गबेल,परियोजना अधिकारी, सुश्री जुली तिर्की, उपसंचालक पंचायत ने ग्राम पंचायत की अनिवार्य 16 पंजियो एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा दस्तावेजों को अद्यतन करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर श्रीमती बेबी तंवर सरपंच, ग्राम सचिव,सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.