छत्तीसगढ़/कोरबा :- विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में बिलासपुर संभाग के मूकबधिर दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कल 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा। साथ ही कैरियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री जे.पी खांडे ने बताया कि यह कैम्प रिलायंस स्मार्ट पाइंट कोरबा के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट कैम्प एवं आरक्षण संबंधी अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में 12वीं पास कम्प्यूटर प्रशिक्षित मूकबधिर (पुरूष) दिव्यांगजन भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र कोरबा होगा । आवेदक ऑनलाइन मोड में साक्षात्कार में भाग ले सकते है ।