HomeBreaking Newsगेवरा खदान में बारूद गाड़ी पलटने से एक की मौत, पांच घायल,...

गेवरा खदान में बारूद गाड़ी पलटने से एक की मौत, पांच घायल, 24 घंटे के अंदर खदान के अंदर घटी दूसरी घटना

छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :-  एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना हुई है, जहां एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई। आज रात ही इसी खदान में 240 टन वजनी डंपर के फिसलकर 80 फिट नीचे गिर जाने के कारण चालक पुष्पराज गंभीर रुप से घायल हो गया था, वहीं दोपहर के वक्त हुए हादसे ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। मृतक का नाम गोरेलाल पटेल था, जो ग्राम रलिया का निवासी था। बताया जा रहा है, कि टैंक बारुद खाली कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान एक्स्प्लोसिव वाहन फिसलकर पलट गया और इंजीनियर गोरे लाल का अंत हो गया। वाहन स्पेशल ब्लास्ट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वाहन में आधा दर्जन लोग सवार थे। चालक की जहां मौत हुई है वहीं बाकी के लोग घायल बताए जा रहे है।

Must Read