रविवार को युवाओं के अनाधिकृत प्रवेश कर उत्पात करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ करने वालों पर दर्ज हुआ एफआईआर
छत्तीसगढ़/कोरबा :- शहर के सीएसईबी चौक के पास स्थित विवेकानंद उद्यान को अप्पू गार्डन के नाम से जाना जाता है। नगर निगम द्वारा संचालित उक्त गार्डन में गर्मी के सीजन में शहरवासियों को वेव्हपूल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए गर्मी के दौरान सप्ताह में 3 दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को वेव्हपूल दो पाली में चलाई जाती है। व्यस्कों के लिए टिकट की दर 75 रुपए और बच्चों के लिए 50 रुपए है। प्रत्येक पाली में वेव्हपूल में 5 सौ लोगों की क्षमता के हिसाब से टिकट बेची जाती है। जिससे इन तीन दिनों में ऑस्टिन 1,75 000 की आय होती है जो निगम के खजाने में जमा हो रही है बावजूद इसके अप्पू गार्डन वेव्हपूल की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है,
वेव्हपूल का मजा लेने तय दिनों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिसमें ज्यादातर परिवार वाले, युवती व किशोरियां भी शामिल रहती है। लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है। सैकड़ों की संख्या में लोगों के बीच गिनती के 3 सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते थे, वे भी गेट में व्यवस्था संभालने जूझते रहते हैं। वेव्हपूल की ओर की सुरक्षा जीरों होती है। गार्डन के चारों ओर दीवार में ढंग से फेंसिंग नहीं की गई है। न ही परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसका फायदा उठाते हुए आसामजिक तत्व व उत्पाती युवक अनाधिकृत रूप से दीवार फांदकर प्रवेश करते हैं और अंदर मनमानी करते हैं। जिससे वेव्हपूल में पहुंचे परिवार वाले व सभ्यजन खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए दहशत में रहते हैं। रविवार को अनाधिकृत से दीवार फांदकर बड़ी संख्या में घुसे उत्पाती युवाओं व किशोरों ने वेव्हपूल में पहुंचे लोगों से बेवजह मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थी। मारपीट के इस मामले में मुड़ापार बाजार निवासी सनोज कुमार नरेश तांती 27 वर्ष ने रिपोर्ट लिखाया है कि 12 मई को वह, उसका भाई संदीप साहू और अन्य लोग के साथ अप्पू गार्डन वाटर पार्क में नहाने आए थे। नहाकर बाहर आ गये कि गाली-गलौज करते हुए कुछ लडक़ों ने पीछे से आकर सनोज व उसके भाई के साथ मारपीट किया। दोनों को चोटें आई हैं। मारपीट करने वाले का नाम नहीं जानता लेकिन चेहरे से सभी को पहचान लेगा। सिविल लाइन पुलिस ने सनोज की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 34, 294, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। अप्पू गार्डन के वेव्हपूल के संचालक के दौरान हुई घटना को नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति न हों, इसके लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने तथा सुरक्षा व्यवस्था और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।