छत्तीसगढ़/कोरबा :- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना 03 दिसंबर को स्थानीय आईटी कालेज झगरहा परिसर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। मतगणना के एक दिन पूर्व प्रेक्षक श्री सी के जमातिया, श्री प्रियतु मंडल, सुश्री लालतानपुई वांछोंग, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने चारों विधानसभा के मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया कक्ष, टेबुलेशन कक्ष यहां लगाये गये सीसी टीवी, वीडियो का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षकों द्वारा मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग,मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, व्हीव्हीपैट स्लिप परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना कार्य करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, सहायकों का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेशन
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना हेतु आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक,माइक्रो ऑब्ज़र्वर और डाक मतपत्र हेतु मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक का द्वितीय रेण्डमाइजेशन प्रेक्षक श्री मंजू नाथ स्वामी जी. एन., श्री प्रियतु मण्डल, श्री चन्द्र कुमार जमातिया, सुश्री लालतानपुई वांछोंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सहित सभी रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सम्पूर्ण कार्यों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, रिटर्निंग अधिकारी रामपुर श्री प्रदीप साहू, रिटर्निंग अधिकारी कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी कटघोरा श्रीमती रिचा सिंह और रिटर्निंग अधिकारी पाली तानाखार हरिशंकर पैंकरा सहित एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल उपस्थित थे। प्रेक्षकों द्वारा माईकोआब्जर्वरों को आयोग के निर्देशानुसार मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी दी गई। तृतीय और अंतिम रैण्डमाईज़ेशन मतगणना से पूर्व किया जाएगा।