छत्तीसगढ़/कोरबा :- एनटीपीसी की ठेका कंपनी पहलवान कंट्रक्शन द्वारा मजदूरों के शोषण मामले पर श्रम आयुक्त कार्यालय बिलासपुर मैं एनटीपीसी के अधिकारियों और ठेका कंपनी के अधिकारियों को तलब किया गया है,
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दर्री खंड के अध्यक्ष नवल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़िया मुलनिवासी कार्यरत मजदूरों को एनटीपीसी प्लांट कोरबा में वेतन वापसी के लिए बोला गया था लेकिन नये ठेकेदार श्याम बाबु यादव पहलवान कंस्ट्रक्शन के द्वारा 01/02/2024 को 100 से जादा मजदूरों को काम से अचानक निकाल दिया, जिसमें एनटीपीसी के अधिकारियों ने भी ठेकेदार का पक्ष लिया और किसी भी मजदूर को इंसाफ नहीं दिया गया सभी मजदूरों ने उसी दिन रोड जाम कर दिया इसे देखते हुए अधिकारियों और शासन प्रशासन ने 4 दिन के भीतर सभी कार्यरत पुराने मज़दूरों को सभी को यथावत वापस काम में रखने के लिए बोला था जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ, पर ऐसा नहीं हुआ कुछ को काम में रख कर उनके साइड से दूसरे साइड काम दिया जा रहा है और ठेकेदार अधिकारी मिलकर मजदूरों परेशान करते हुए उनके साथ शोषण कर रहे हैं और बाकी मजदूरों को काम से निकाल के भटकने के लिए मजबूर कर दिये हैं, मजदूरों ने अपनी शिकायत प्रशासन से लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों तक की थी, इसके बाद सभी मजदूरगण 24/02/2024 को उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन जी के पास छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की अगुवाई में उनके निवास कोहडिया मे जाकर आवेदन देते हुए मजदूरों के शोषण के खिलाफ गुहार लगाई थी जिस पर उधोग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मज़दूरों के हित में तत्काल केंद्र श्रम अयुक्त बिलासपुर से चर्चा करते हुए पत्र लिखा इसके बाद श्रम आयुक्त ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, 26/02/2024 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दर्री खड़ अध्यक्ष नवल साहू उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा संघठन मंत्री महिपाल कुर्रे कृष्ण कुमार. नवधना राम. राम कृष्ण.देवराज. महेंद्र कश्यप गणेश. रूपेश श्रीवास साहेब दास. बोध राम.भेष. सभी मज़दूरगण मंत्री के आवेदन लेके केंद्र श्रम आयुक्त बिलासपुर केंद्र श्रम अधिकारी आर. एल.सी. विशाल अशोक आमटे एवं L.E.O.बरनवाल जी ने आश्वासन दिया है के आप लोग के साथ अन्याय शोषण के खिलाफ एनटीपीसी अधिकारी और ठेकेदार द्वारा मजदूरों को 01/03/2024 बैठक में बुलाया गया है और श्रम केंद्रीय ने उचित कार्रवाई कर न्याय देने के लिए मजदूरों को आश्वासन दिया गया है ।