छत्तीसगढ़/कोरबा :- संगवारी पुलिस के मद्देनजर कोरबा जिले के पाली थाना का कायाकल्प हो रहा है पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि पाली थाने को साफ सुथरा और फरियादियों के सुविधा के अनुरूप बनाने इन दिनों पाली थाना परिसर में कार्य चल चल रहा है जिले में एक अच्छे साफ-सुथरे और सुविधाओं से लैस थाने की परिकल्पना को स्वरूप देने की उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोशिश की जा रही है इसी तारतम्य पहुंचने वाले फरियादियों के लिए आगंतुक कक्ष और संवेदना कक्ष का अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है जहां दूर से पहुंचने वाले फरियादी आराम से इस कक्ष में बैठकर अपनी समस्या बता सकेंगे । वही गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के लिए एक विशेष कक्ष संवेदना कक्ष बनाया गया है चूंकि महिलाएं यौन उत्पीड़न सहित अन्य कई मामलों को लेकर थाने में सबके सामने बताने में असहज महसूस करती हैं इसी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए स्पेशल कक्ष संवेदना कक्ष का निर्माण किया गया है । जहां महिला पुलिस को महिला फरियादी आसानी से अपनी फरियाद सुना सकती हैं, वही संवेदना कक्ष के अंदर बच्चों से जुड़े कार्टून की चित्रकारी भी की गई है और कुछ बच्चों के खिलौने भी रखाये जा रहे हैं जिससे छोटे छोटे बच्चे लेकर पहुंचने वाली शिशुवती महिलाओं को बच्चों के कारण दिक्कत ना हो । इसके साथ साथ फरियादियों को इस भीषण गर्मी में थोडा राहत दिलाने वाटर कूलर लगाया जा रहा है जहां पहुंचने वाले फरियादियों को लिए शीतल जल की व्यवस्था रहेगी, थाना परिसर के अंदर एक गार्डन का निर्माण किया गया है, जो प्राकृतिक सुंदरता को दर्शायेंगें, वही थाना परिसर के अंदर सड़क निर्माण कराया जाएगा इसके साथ साथ थाना भवन व परिसर का रंग रोगन कराया जा रहा है । बहुत जल्द ही फरियादियों को एक साफ-सुथरे थाना की सौगात मिलेगी ।